चिकन देने से किया मना तो ढाबे में लगा दी आग..
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात नशे में धुत कुछ लोगों ने ढाबे को आग के हवाले कर दिया। ढाबे वाले शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी, उसने नशे में धुत लोगों को चिकन देने से मना कर दिया था। क्योंकि ढाबे में चिकन खत्म हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ये पूरा मामला नागपुर के बेलतरोडी इलाके का है। जहां रविवार देर रात सड़क किनारे एक ढाबे पर 29 वर्षीय शंकर तायडे और 19 वर्षीय सागर पटेल खाना खाने पहुंचे थे। दोनों ने ढाबा मालिक से चिकन का ऑर्डर किया, लेकिन रात के 1 बज रहे थे। और ढाबे में चिकन खत्म हो गया था, जिसके चलते मालिक ने दोनों से चिकन ना मिल पाने की बात कही। आरोप है। कि ढाबा मालिक से चिकन खत्म की बात सुनते ही शंकर और सागर भड़क उठे और दोनों ने ढाबे में आग लगा दी। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ढाबे को खासा नुकसान हुआ है। फिलहाल, इस घटना के बाद ढाबा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें थाने ले जाया गया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.