शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

विकास के नाम पर धन का किया गया बंदरबांट

सीतापुर। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।ग्राम प्रधान रमेश राजवंशी व सिकरेटरी के द्वारा विकास के नाम पर सरकारी धन को लूट दोनों हाथों से लूटने का काम जारी है। ताजा मामला है, कि विकासखंड एलिया की ग्राम पंचायत खगेसियामऊ का जहां पर सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की तहत बनाए जाने वाला शौचालय जो मानक के अनुसार न बनकर किसी भी तरह सही नही है। जो एक जांच का विषय हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खगेसियमऊ की ग्राम प्रधान रमेश व सिकरेट्री द्वारा ग्राम पंचायत में बनाये गए सार्वजनिक शौचालय में ढांचा खड़ा करने में मानक विहीन ईंट का प्रयोग किया गया है।जबकि निर्माण में नंबर एक की ईंट प्रयोग करना चाहिए तथा अंदर के पार्टीशन हेतु कड़ा पीला का प्रयोग किया गया है। जो चुनाई से लेकर प्लास्टर तक मैं मानक के अनुसार मसाले का प्रयोग नहीं किया गया छत जो पड़ी हैं। वो देखते ही मामला समझा जा सकता है इसके अतिरिक्त लोगो के शौचालय में टैंक खुद प्रार्थी ने बनवाया पूरा पैसा प्रधान ने निकाल लिया। विजय शुक्ल के मकान से जिया लाल के मकान तक खड़ंजे का निर्माण पुरानी इंटों द्वारा करवाया जा रहा है। गांव वालों का आरोप है। पात्रो के आवास कटवा कर अन्य लोगो के आवास बनवा कर वसूली की गई प्रधान की लापरवाही के कारण इस ठंडक के मौसम में बुद्धि,इंद्र पाल गुप्ता,सोनू राजवंशी आदि लोग पल्ली या तिरपाल डाल कर रह रहे हो जो कि योगी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने के समान है। इन पांच वर्षों में प्रधान की आय से अधिक संपत्ति का केस खुला बन रहा है इन वर्षों में खुली लूट किया है इन पांच सालों में प्रधान ने अकूत संपति खुले हांथो से बनाई है जो एक जांच का विषय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...