गुरुवार, 28 जनवरी 2021

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। जनपद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज इन्वेस्ट इंडिया अग्नि के अंतर्गत आपदाओं के दौरान काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का डेमोंसट्रेशन तथा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावड़े ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों का प्रेजेंटेशन दिया उसके उपरांत ग्राउंड में डेमोंसट्रेशन दिखाया। इस मौके पर एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने बताया कि डेमोंसट्रेशन हमारे कार्य का हिस्सा है। उसके अनुसार आपदाओं के दौरान कार्य करने के लिए हम अपनी योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है। हमें खुशी है कि यह सभी उपकरण भारत निर्मित है। यह सभी स्वनिर्भर टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण भारत का एक परिदृश्य है और उसका एक आयाम है आपदा प्रबंधन। इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से आपदाओं के दौरान कार्य करने में और भी तेजी आएगी। इस अवसर पर एमके यादव, के के सिंह, मोहसिन शहीदी डीआईजी,  पीके तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कौशलेंद्र राय, कमांडेंट एनडीआरएफ, राहुल नायर, वाइस प्रेसिडेंट, इनवेस्ट इंडिया तथा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी सीआईएसफ, फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...