अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दृष्टिगत डीएम अजयशंकर पांडे ने महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन का सुरक्षित रख-रखाव एवं टीका लगाए जाने के स्थान इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अभिलेखों का सत्यापन, कोविन एप से मिलान, हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ड्राई टीका का रिहर्सल देखा। डीएम अजयशंकर पांडे ने जिला महिला अस्पताल में मॉकड्रील का भी अवलोकन किया। 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान को लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन लगाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कहा कि शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाये। इस मौके पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. एन के गुप्ता, संजय तेवतिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.