शाहजहांपुर: नकली सोने का सिक्का देकर करते थे ठगी, पुलिस ने पकड़ा गैंग
शाहजहांपुर। थाना बंडा पुलिस ने असली सोने का सिक्का दिखाकर नकली सिक्का देकर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने सिक्के, नगदी, बाइक बरामद की है।
पुलिस को पिछले कई दिनों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी। इस पर एसपी एस आनंद ने सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा कर जालसाजों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस टीमों की एसपी खुद प्रतिदिन की कार्यवाही की मॉनिटरिंग कर रहे थे। शनिवार देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव ददिउरी जाने वाले रास्ते पर सिद्ध बाबा कुटिया के पास असली सोने का सिक्का दिखाकर धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्के बेचकर भारी रकम लेकर जनता से ठगी करने वाले गिरोह के कुछ लोग मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के मोहल्ला ढका निवासी नसीम खां, थाना पूरनपुर के गांव रजागंज निवासी शाहिद व थाना पूरनपुर के गांव मुझा निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो सोने के सिक्के व 40 नकली सोने के सिक्के, दो हजार रूपये की नकदी और तीन तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
बरेली, पीलीभीत में भी लोगों को लगा चुके हैं चपत
पकड़े गए जालसाजों ने पूछताछ में बताया गया कि वह भोले भाले लोगों को सोने के सिक्कों को कम कीमत पर देने का लालच देते थे। जैसे ही व्यक्ति को विश्वास हो जाता था, तो रुपये लेकर बदले में धोखाधड़ी कर नकली सोने के सिक्के (जिन पर सोने का पानी चढा रहता है) दे देते थे। इस तरह की घटना वह लोग बरेली, पीलीभीत में भी कर चुके हैं।
कई दिनों से धोखाधडी कर ठगी करने वाले गैंग के होने की सूचना मिल रही थी, इसलिए सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की कई पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। बंडा पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जालसाजों पर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.