अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए आवेदकों, रोडवेज के ड्राइवर व फैक्ट्रियों में कार्य कर रहे ड्राइवरों तथा मोटरसाइकल विक्रेताओं के कार्यालय से आए कर्मचारियों व आम जनता को नए रूल रेगुलेशन से संबंधित जानकारी दी गई तथा शपथ ग्रहण कराई गई।
एआरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने शपथ दिलायी। उन्होंने कहां सभी को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए तथा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल, स्कूटी ना चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी वाहन का संचालन ना करें। चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें। खतरनाक तरीके से ड्राइवर ड्राइविंग ना करें, वयस्क होने के पश्चात ही गाड़ी चलाएं तथा पैदल चलने वाले व साइकिल पर यात्रा करने वाले यात्रियों का भी सम्मान करें नशे की हालत में वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें तथा वाहन तेज गति से ना चलाएं। ए आर टी ओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने भी ड्राइवरों को बताया कि यदि सड़क के नियमों का पालन करेंगे तो यह आपके व अपके परिवार की सबसे बड़ी मदद होगी क्योंकि यदि हम सुरक्षित हैं तो हमारा परिवार सुरक्षित है तथा दूसरों का भी परिवार सुरक्षित है। इसलिए सड़क पर चलते समय नियमों का पालन अवश्य करें इस अवसर पर आर ऐ तिवारी, राजिव त्यागी, रामकरन मौर्य, सतेन्द्र, दिपेन्द्र आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.