शनिवार, 9 जनवरी 2021

अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष खान गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लेकर हैदर चौधरी नामक व्यक्ति से पद बेचने की एवज में पैसे की मांग करने वाला डॉक्टर आजम पुत्र डॉक्टर इरफान निवासी कस्बा तीतरों जिला सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी डॉ. आजम ने खुलासा करते हुए बताया कि संगठन के ही कुछ लोग नहीं चाहते कि रिजवान खान संगठन में और अति लोकप्रिय हो तथा रिजवान खान को निकट भविष्य में भी संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले। इस कारण से फर्जी बातचीत को आधार बनाकर आडियो को वायरल किया था। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने रिजवान का चरित्र हनन करने को अन्य प्रभावी कोशिशों का भी किया खुलासा किया। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2020 को क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर ने साहिबाबाद थाने में उनका नाम बदनाम करने की साजिश के तहत उनका नाम लेकर पद की एवज में पैसे मांगने तथा फेसबुक पर रिजवान खान की मृत्यु की एडवांस घोषणा कर 1 घंटे में हत्या करने की धमकी देने पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...