शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

शामली: मंदिर-कॉलेजो में मकर संक्रांति का पर्व

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर, इण्टर काॅलिज, शामली में मकर संक्रान्ति का पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य नीटू कश्यप ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम ने मकर संक्रान्ति को समरसता का एक बड़ा पर्व मानते हुए ‘‘भेदभाव मिटाइये, धर्म को बचाइये‘‘ कविता पाठ करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सोमदत्त आर्य ने मकर संक्रान्ति के पौराणिक, वैज्ञानिक, सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भारत विविध मान्यताओं को मानने वाला देश है। यहाँ मनाया जाने वाला प्रत्येक त्यौहार अपने आप में कोई न कोई शिक्षा देने वाला है। मकर संक्रान्ति पर्व भी नकारात्मकता से सकारात्मकता का सन्देश देता है जो जीवन का आधार है जिसे हमें अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम समरसता के परिचायक रहे, उन्होंने भेदभाव को छोडकर छोटे बड़ों को साथ लेकर, भिलनी के भावपूर्ण झूठे बेर खाकर पूरे मानव समाज को मानवता का संदेश दिया जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने खिचड़ी के प्रसाद का सहभोज किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, अर्पित कुमार (नगर विस्तारक- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, पवन कुमार, अंकुर कुमार, मधुबन शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सैनी, सुखदेव सैनी, अक्षय कुमार, सचिन कुमार, अंकित भार्गव सहित समस्त आचार्य उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...