बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघ मेला 2021 में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संस्थाओं से उनके यहां आने वाले कल्पवासियों का डाटा लेकर उसे पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेज हुई। कल्पवासियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर उसे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आरटी पीसीआर टेस्ट कराने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। माघ मेला 2021 में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा सभी संस्थाओं से उनके यहां आने वाले कल्पवासियों की सूची लेकर उसे पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस संबंध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके सेक्टर में बसने वाली संस्थाओं से उनके यहां आने वाले सभी कल्पवासियों का डाटा इकट्ठा करने के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। माघ मेला की तैयारियों की प्रगति समीक्षा हेतु आईसीसीसी सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने डाटा इकट्ठा करने के कार्य की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सभी कल्पवासियों की जानकारी अति शीघ्र मुहैया कराकर पोर्टल में अपलोड करवाने के निर्देश दिए। संस्थाओं से ली गई जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को उनके जनपदों की लोकल स्वास्थ्य टीम आरटी पीसीआर टेस्ट कराने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने में सहायता कर सके। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हर संस्था में अनिवार्य रूप से कोविड-19 हेल्प डेस्क, थर्मल स्कैनर तथा वहां आने-जाने वाले लोगों की जानकारी एक रजिस्टर में निरंतर दर्ज होती रहे इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। मेले में संक्रमितों की पहचान हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। 100 डोर टू डोर टीमों का गठन किया गया है जो संस्थाओं में जाकर सर्वे कर रही हैं तथा वहां रहने वाले कोविड-19 लक्षण युक्त व्यक्तियों की जानकारी निरंतर ले रही हैैं। यदि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो वहां के कैंपों को हटा दिया जाएगा तथा वहां रहने वाले अन्य लोगों को शहर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाकर क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा। कल्पवास अवधि में प्रशासन द्वारा सभी कल्प वासियों का तीन बार एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में सर्कुलेटिंग एरिया बनाए रखने एवं अनावश्यक रूप से वहां सामान विक्रेताओं की भीड़ न लगने देने पर भी जोर दिया। साथ ही पीडब्ल्यूडी को हर सेक्टर में अपशिष्ट ट्रांसपोर्ट स्टेशन तक सड़क बनाने, बिजली विभाग को सभी सेक्टरों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा संस्थाओं एवं मार्गों में शौचालयों की समुचित व्यवस्था समय से कराने के भी निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.