मेरठ। किसान मजदूर मजलूम बहुजन मूलनिवासी विरोधी सरकार के विरुद्ध बहुजन मुक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के 403 समस्त विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी और बहुजन समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करेगी।
मेरठ मंडल स्तरीय बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवोकेट मुकेश कुमार ने की और संचालन मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने किया। बैठक में किसान मजदूर मजलूम ओबीसी sc-st माइनॉरिटी की विरोधी वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी समस्त उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में आर डी गादरे ने मीटिंग में त्रिस्तरीय जिला पंचायतों के चुनाव की समीक्षा की सभी जिलों से जिला पंचायत हेतु प्रत्याशियों की सूची ली गई। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी जिले की सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने के निर्देश दिए। जिलों का कार्यक्रम हेतु दौरा अगली निर्धारित तिथि से किया जाएगा। फरवरी 2021 तक वॉल पेंटिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। सामान्य सदस्यता अभियान जोरों पर चलाए जाने पर जोर दिया गया। विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश 2022 को देखते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रत्येक विधानसभाओं में समस्त कार्यकर्ताओं को लगन और मेहनत से कार्य करने का भी निर्देश दिया। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर पार्टी का कार्यालय बनाया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी की परिवर्तन की तैयारी हेतु प्रत्येक विधानसभा में जबरदस्त कार्य किए जाएंगे। जिलों का संगठन भाषा में हेर फेर बदल किया जाएगा। जो निष्क्रिय कार्यकर्ता है। उनको कार्यरत किया जाएगा और पार्टी में योग्य पार्टी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भी सक्रिय रखे जाएंगे। जो निष्क्रिय हैं। उनको तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। आज वर्तमान जनविरोधी सरकार को देखते हुए एडवोकेट मुकेश कुमार ने कहा बहुजन मुक्ति पार्टी लगातार किसान आंदोलन को सहयोग कर रही है और खुल करके भी गरीब मजदूर मजलूम पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मुस्लिम समुदाय समस्त समानता के धर्मों के मानने वालों पर मेहनत की जा रही है। जो वर्तमान जनविरोधी सरकार जनता में फासीवादी निरंकुशता वाली नीतियों हो जवाब दिया जाएगा और आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार में जो ईवीएम से बनी हुई सरकार है। उसको हटाने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं। जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा के गांव-गांव में गली-गली घर-घर में लोगों को जन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और बढ़ते हुए बिजली के बिल हो या तेल की समस्याएं पेट्रोल डीजल सब पर पैसे घटाए जाएंगे। जो मुनासिब रेट होगा वही दिया जाएगा बागपत जिला अध्यक्ष राम कुमार बौद्ध ने कहा कि वर्तमान सरकार घटिया है।जिसका हल केवल खटिया है। वह चुनाव चिन्ह बहुजन मुक्ति पार्टी का बैठक मे एड मुकेश कुमार आर डी गादरे मोहम्मद फुरकान मलिक, ओमवीर सिंह, सुएब एड, अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, संजय कुमार, महमूद महाराज सैफी, सोहनबीर सिंह आदि ने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.