मंगलवार, 5 जनवरी 2021

हापुड़: नगर पालिका चेयरमैन पर लगें गंभीर आरोप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र के सभी सभासद नगर पालिका पिलखुआ में हो रहे भ्रष्टाचार अध्यक्ष व अध्यक्ष पति की तानाशाही के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें सभी सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। सभासदों का आरोप है कि शहर की प्रमुख सड़कें गांधी बाजार रेलवे रोड व अन्य प्रमुख मार्ग का निर्माण जो, कि जर्जर हालत में है। कार्य योजना के अध्यक्ष द्वारा लंबित है। इसी के साथ उनका आरोप है कि बोर्ड बैठक हर माह कराना अनिवार्य है। लेकिन अध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते पिछले 1 वर्ष में एक ही बोर्ड बैठक हुई है। साथ ही शहर की सफाई कार्य संबंधित योजनाएं लंबित है। सभासदों की मांग है कि नगर पालिका की जमीनों को कब्जा मुक्त करके उनकी चारदीवारी होनी चाहिए। साथ ही सभासदों की मांग है कि नगर पालिका अध्यक्ष के ससुर के दो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही उनकी मांग है, कि बोर्ड की सहमति से बनी विभागीय समितियों के कार्य को अध्यक्ष व अध्यक्ष पति द्वारा षड्यंत्र क्या जा रहा है। इसे रोका जाना चाहिए इसी के कारण नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही सभासदों की मांग है, कि नगर पालिका कार्यों में अध्यक्ष पति का हस्तक्षेप बंद होना चाहिए, साथ ही उनकी मांग है कि धौलाना जिला अधिकारी द्वारा पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष पति दोषी पाए गए थे, वह जांच शासन को भेजी जाए। निम्न मांगों को लेकर आज नगर पालिका परिषद पिलखुआ में सभासदों ने नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के विरोध में धरना दिया। नगर पालिका में नगर पालिका अधिकारियों के कार्यालयों पर तालाबंदी कर दी।सभासदों का कहना है कि यह धंधा निश्चित कालीन है।यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे भी इसी तरह धरना चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...