अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। किसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते 26 जनवरी को पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद करीब 8 घंटे पूरी तरह जाम रहेगी। किसान यूनियन ने दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर रैली के लिए पूर्व में तय किए गए रूट में थोड़ा बदलाव करते हुए अक्षरमधाम तक जाने का फैसला किया है। इस वजह से दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पूर्वी दिल्ली से जुड़े दिल्ली के अन्य इलाकों में भी ट्रैफिक जाम रहने की पूरी संभावना है। रैली को देखते हुए आनंद विहार बस अड्डा बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम तक जाने की इजाजत नहीं दी है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद कहा, कि रैली सुबह 11 बजे शुरू होगी। जो अक्षरधाम होकर वापस गाजीपुर के रास्ते पूर्व के निर्धारित रूट पर आ जाएगी। फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी बताते है कि सामान्य तौर पर किसी भी रैली की अधिकतम स्पीड 10 से 20 किमी। प्रति घंटे होती है।चूंकि इस रैली में 15 हजार ट्रैक्टरों के शामिल होने का अनुमान है। एक प्वाइंट से पहला ट्रैक्टर निकलने और वहां से आखिरी निकलने में 5 घंटे समय लगेगा। चूंकि रैली पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों से घूमेगी। इसलिए दो से तीन घंटे अतिरिक्त समय लगेगा। ट्रैफिक सामान्य होने में एक दो घंटे और लग सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.