अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। सर्वहिताय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन चैरिटेबल-ट्रस्ट ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जाने की अनुमति देने को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और स्कूल कर्ज में डूब रहे हैं। स्कूल्स ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं। लेकिन उसमें भी अभिभावकों का सहयोग नहीं मिल पा रहा और नाहीं समय पर फीस मिल रही है। जबकि स्कूल बिजली, पानी, टेलीफोन बिल, इंटरनेट बिल, बसों पर इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, रोड टैक्स सेवा का भुगतान कर रहा है।एसोसिएशन ने सुझाव दिए हैं कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूल खोले जाने को लेकर अनुमति दी जाए, स्कूल खुलने पर बच्चों को भेजने का निर्णय अभिभावकों पर छोड़ा जाना चाहिए। स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दो पारियों में स्कूल चलाने को तैयार हैं। एसोसिएशन ने ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के सीएम योगी, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेद्वी व डीएम को भी भेजी है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.