बुधवार, 20 जनवरी 2021

आंदोलन: 78 साल के बुजुर्ग पति से मिली रामरति

चंडीगढ़। बालकां के बाबू तू ठीक सै...। देख यहां दाढ़ी कितनी बढ़ा ली। इसने तो कटवा लेंदा। कुछ इसी तरह की प्यार भरी बातें हुई जब 54 दिन बाद अपने 78 साल के बुजुर्ग पति से मिली रामरति। दरअसल बरोदा गांव के चतर सिंह की उम्र 78 साल है। चतर सिंह भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 27 नवंबर से कुंडली बॉर्डर पर धरने पर हैं। चतर सिंह अब तक घर नहीं गया है। पति के घर न आने पर उनसे मिलने मंगलवार को किसान आंदेलन में पहुंच गई चतर सिंह की पत्नी रामरति देवी। जैसे ही पति आंखों के सामने आए तो उनका चेहरा देखकर वह भावुक हो गईं। रामरति की आंखों में आंसू छलक पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...