रविवार, 10 जनवरी 2021

प्रयागराज: योजना को अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के संदर्भ में प्रेस वार्ता करते हुए मंझनपुर के विधायक श्री लाल बहादुर ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को चरितार्थ कर रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के अनुसूचित जाति के छात्रों की मैट्रिकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने की राह में आने वाली बाधा को हटाते हुए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (PMS-SC) की योजना को बड़े क्रांतिकारी परिवर्तनों के साथ गत 23 दिसंबर 2020 से अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया है। इस योजना में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 590.48 करोड़ रुपए के कुल निवेश का अनुमोदन किया है।जिसमें केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% का अनुदान देगी और दसवीं के बाद अनुसूचित जाति के बच्चों का प्रदेश स्तर पर सकल पंजीकरण (GER)अनुपात 20% है। जो कि राष्ट्रीय अनुपात 27% से नीचे है। राष्ट्रीय अनुपात के बराबर पर लाना है एवं इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में डीबीटी मोड़ के माध्यम से पैसे डाले जाएंगे। जिससे योजना का लाभ सीधे लाभार्थी छात्र को पहुंचेगा। इस योजना से चार करोड़ छात्र आगामी 5 वर्षों तक लाभान्वित होंगे एवं इस योजना के क्रियान्वयन में जवाबदेही समय पर भुगतान को सतत् निगरानी एवं पूर्ण पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए अद्यतन तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा और आगे कहा कि केंद्रीय सहायता जो कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019 -20 के दौरान लगभग 11 सौ करोड़ रुपए थी। उसे वर्ष 2020- 21 से 2025- 26 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ाकर 6000 करोड रुपए प्रति वर्ष किया जाएगा। साथ में राज्य सरकार भी अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने की इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में भागीदार होंगे।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से पूरे भारतवर्ष में अनुसूचित जाति के छात्रों कि जो मैट्रिकोत्तर पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं हो पाता था अब वह इस छात्रवृत्ति के कारण  वह  अपनी आगे की पढ़ाई पढ़ सकते हैं और अपना और देश का भी भविष्य संवार सकते हैं। प्रेसवार्ता का संचालन श्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं धन्यवाद वरुण केसरवानी ने किया। इस अवसर पर देवेश सिंह मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, मनीष केसरवानी, मयंक यादव, अमित केसरवानी, अभिषेक सोनकर एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...