मंगलवार, 5 जनवरी 2021

फरार, निलंबित डीआईजी पर 50,000 का इनाम

संदीप मिश्र   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में हुए घोटाले में वांछित निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। घोटाले में नाम आने के बाद से ही अरविंद सेन फरार चल रहे हैं। इससे पहले उन पर 25 हजार का इनाम था। अदालत के आदेश पर उनके लखनऊ और अयोध्या के आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था।वो तीन दिन पहले अदालत में समर्पण के लिए भी आए थे लेकिन कोर्ट में पुलिस की बड़ी संख्या को देख कर फरार हो गए। घोटाले में नाम आने पर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने उनके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में पिछले 13 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की जांच में भी उनका नाम सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...