शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

यूपी: शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

लखनऊ। जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। घटना की जानकारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने  सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं। यह सिकंदरबाद के जीतगढ़ी गांव की है। जीतगड़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी। सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पांच को अस्पताल ले जाया गया। जहां पन्ना लाल की भी मौत हो गई। वहीं, अजय, गजेसिंह,पंकज, मनोज, ओमवीर और नवीन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...