बुधवार, 6 जनवरी 2021

स्टील प्लांट में जहरीली गैस रिसाव, 4 की मौत

राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में एक यूनिट से जहरीली गैस के रिसाव के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई। दुर्भाग्य से राउरकेला स्टील प्लांट के कोयला रासायनिक विभाग में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कुल 10 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। उन्होंने कहा कि ये चारों संविदा कर्मचारी एक निजी कंपनी से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के कारण चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई। उन्हें इसपाट जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली और कुछ अन्य लोगों का इलाज स्टील ऑप्लक्नी डिस्पेंसरी में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...