जींद। जिले में चोरों का बोलबाला पूरे जोरों पर है। धुंध का प्रकोप बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन शहर में किसी के घर के ताले न टूटे हों। कल रात को चोरों ने आम लोगों को तो छोड़िये पुलिस कालोनी में पुलिस कर्मचारियों के क्वार्टरों को भी नहीं बख्शा। जहां पर डीएसपी के रीडर सहित चार पुलिस कर्मियों के क्वार्टरों के ताले तोड़कर वहां से हजारों का सामान चोरी हो गया।पुलिस कालोनी में ही चोरी की वारदात होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दूसरों को सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस के क्वार्टरों में चोरी होने पर पुलिस अधिकारी इसमें कुछ भी कहने से बचते रहे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि कालोनी में महिलाओं ने बताया कि चोरी की वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति की बजाए कालोनी में रहने वाले किसी व्यक्ति ने अंजाम दिया। सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सदर थाने में तैनात एएसआइ आत्माराम के क्वार्टर के दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ मिला। एएसआइ आत्माराम ड्यूटी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, जबकि उसके परिवार के लोग शाम को ही गांव में गए थे। सुबह जब उसकी पत्नी क्वार्टर पर आई तो दरवाजा खुला पड़ा था और मकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमारी को संभाला तो वहां से चार तोले सोने व पांच तोले चांदी के जेवरात व कुछ नकदी गायब थी। इसके बाद दूसरे बंद पड़े क्वार्टरों की कालोनी के लोगों ने देखा तो एएसआई संजय कुमार के क्वार्टर का भी ताला टूटा हुआ था, लेकिन वहां से कुछ चोरी नहीं मिला। इसके बाद कालोनी के सी ब्लॉक में हवलदार राकेश व रोहताश के क्वार्टर का भी ताला टूटा हुआ था। कालोनी के लोगों ने इन पुलिस कर्मियों के परिवार को भी सूचित किया। जहां पर उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि वहां से कितना सामान चोरी हुआ है। पुलिस कालोनी में चोरी की वारदात हो रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं। अब कहा जा सकता है कि शहर का भगवान ही मालिक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.