उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई बस, चार की मौत, 12 से ज्यादा घायल
उन्नाव। नए साल के पहले दिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस आज सुबह खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना के जमाल नगर गांव के पास शुक्रवार सुबह बिहार के अररिया से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 70 सवारियां थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल पहुंचाया, जहां कई की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.