अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। नगर-निगम की निर्माण इकाई द्वारा गढ़ी सिकरोड़ गांव के नाले के निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ है और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है। तय मानकों का पालन नहीं कराने के मामले में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम के तीन इंजीनियरों के खिलाफ कारण बताओ, नोटिस जारी किया है। चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। नगर-निगम के एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, असिस्टेट इंजीनियर श्याम सिंह और जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मुरादनगर श्मशान घाट के आरोपी अजय त्यागी की तीनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर उसके भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है। अजय त्यागी की फर्म को जिन कामों के कंट्रैक्ट मिले थे। उसे खत्म कर दिया गया है और अब नई फर्म को कंट्रैक्ट दिया गया है। अजय त्यागी के नगर-निगम में 15 काम मिले थे। इन सभी कामों का कंट्रैक्ट निरस्त कर दिया गया है। नगर निगम अब इन कामों को पूरा कराने के लिए दोबारा से टेंडर जारी करेगा। नगर-निगम में अजय त्यागी की माही कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स, कृष्णा इंटरप्राइजेज और अजय त्यागी कंट्रेक्टर नाम से तीन फर्म रजिस्टर्ड है और इन्हीं फर्मों पर सभी काम लिए गये हैं। इन फर्मों द्वारा सड़क, नाला निर्माण के लिए अलावा पार्कों का भी काम लिया गया था। माही कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स को 3.4 करोड़ के 7 काम, कृष्णा इंटरप्राइजेज को 36 लाख के कार्य और अजय त्यागी कंट्रेक्टर फर्म को 3.4 करोड़ के 7 काम का टेंडर ई-टेंडर प्रक्रिया के तहत मिला था। अजय त्यागी मुरादनगर श्मशान घाट हादसे का आरोपी है, इसलिए उसकी तीनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा उसकी फर्म द्वारा पिछले पांच साल के दौरान कराए कार्यों की भी नगर-निगम ने जांच शुरू करा दी है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ठेकेदार अजय त्यागी की तीनों फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के बाद भुगतान पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई हैं। मोरटा समेत कई जगह काम बंद करा दिए गए। इन कामों को दूसरी फर्मों से कराया जाएगा। ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। गढ़ी सिकरोड में 1.34 करोड़ में माही कंस्ट्रक्शन द्वारा नाले का निर्माण किया गया था। इसकी टीएसी से जांच कराई। टीएसी ने काम संतोष जनक नहीं पाया। इस मामले में जेई, एई और एग्जयूकेटिव इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.