फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। धोखाधड़ी तथा फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अभियुक्तो को बहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित कार्यवाही के बाद जेल भेजा। दिनाँक 24-12-20 को पीड़िता सेवानिवृत्त स्वास्थ्य महिला गीता शर्मा द्वारा खाते से फर्जी तरीके से 24 लाख रु०निकाले जाने के सम्बंध में थाना पर बहरिया पर मुकदमा दर्ज कराया गया। गंभीरता से जुटी स्थानीय पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर नैनी वअंकित पुत्र शरद चन्दपुर सरायअकिल कौशांबी तथा दानिश पुत्र मंजूर हुसैन जमखुरी मऊआइमा को कल रात करीब साढ़े नौ बजे बीगहिया हाइवे ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया है था.प्र.बहरिया राकेश कुमार के अनुशार डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल के निर्देशन में सीओ फुलपुर के निर्देशन में धोखाधड़ी कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मामूर मेरे नेतृत्व में उ०नि०शुभनाथ शाहनी द्वारा फर्जी चेक लगाकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.