डाक विभाग में नौकरी करने का मौका, निकली 3650 से अधिक पदों पर भर्ती, जाने कैसे होगा चयन।
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 3650 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। डाक विभाग में इस भर्ती के तहत आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल, दिल्ली पोस्टल सर्किल और तेलंगाना पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों ( जीडीएस) के कुल 3679 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जीडीएस के पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय पोस्ट रिक्वायरमेंट के तहत ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। भारतीय पोस्ट जीडीएस आयु सीमा डाक विभाग में जीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गिनती 27 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी। पोस्टल सर्किल में जीडीएस के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी आवेदन निशुल्क है। ग्रामीण डाक सेवा (जीडीएस)। कैसे होगा चयन? डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. जीडीएस के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। भारतीय डाक विभाग के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सर्किल में जीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.