शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाएं 338 रन

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 338 रन बनाएं। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 131, मार्नस लाबुशेन ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाएं। वहीं भारत ने आस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाएं। शुभमन गिल 27 और रोहित शर्मा 22 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले आस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्मिथ के 131 रन रहे जिसके लिये उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके लगाये। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (91) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की (62) ने उपयोगी योगदान दिया। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। जडेजा ने लाबुशेन को शतक से वंचित किया जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीन सैनी ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्मिथ को रन आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। आस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा स्मिथ, लाबुशेन और निचले क्रम में मिशेल स्टार्क (24) की सकारात्मक बल्लेबाजी से दूसरे दिन लगभग 51 ओवरों में 172 रन जोड़े। सिडनी के विकेट से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है लेकिन जडेजा तथा नयी गेंद लेने के बाद बुमराह और सैनी ने अच्छी गेंदबाजी की। सुबह के सत्र में दो बार बारिश ने व्यवधान डाला।पहली बार बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो आस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवाया जो केवल नौ रन से शतक से चूक गये। जडेजा की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गयी जिन्होंने उसे बेहद खूबसूरती से कैच में बदला। लाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...