शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

तमिलनाडु: 31 जनवरी तक लॉकडाउन की घोषणा

चेन्नई। देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में आए दिन हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों के आंकड़ा में भी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन करने की घोषण की है।पलानीसामी सरकार ने बताया कि राज्य मे कुछ ढील भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार 16 जनवरी में मनाए जानें वाले पोंगल दिवस पर भी रोक लगा दिया है। वहीं समुद्र तटों पर सार्वजनिक प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लिहाज से तमिलनाडु में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है। कई चरणों में में लॉकडाउन की शर्तों में ढील देते हुए इसे आगे बढ़ाया गया। यही क्रम जनवरी 2021 में भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी ने लॉकडाउन संबंधी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार के ठोस उपायों की वजह से पिछले एक महीने में संक्रमण दर 1.7 प्रतिशत तक कम हुई है। गत दस दिनों में नए मामलों की संख्या भी 1100 के नीचे है।वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,02,44,852 हो गई है, जबकि इनमें से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 98.34 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। लोगों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.99 प्रतिशत है। सुबह 8 बजे जारी इन आंकड़ों के अनुसार 286 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...