मंगलवार, 19 जनवरी 2021

नकली शराब बनाने वालें का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

अतुल त्यागी 
हापुड़। नकली शराब से जनता की जान जाने की घटनाएं सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिसके चलते हापुड़ जनपद की गढ़ मुक्तेश्वर पुलिस को नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों व बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मुखबिर से नकली शराब बनाने की जानकारी मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 09 के पास ग्राम सिखेड़ा से नकली शराब बनाने और तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस दौरान पुलिस ने  सिर्फ दो अभियुक्त कपिल और सुनील को दबोच लिया बल्कि उनके कब्जे से 216 बोतल नकली अंग्रेजी शराब ओल्ड मोंक, ट्रिपल एक्स रम तथा 223 बोतल देसी शराब एवं एक सेंट्रो कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने बताया कि नकली शराब के कारोबार में उनके साथ फरीदाबाद और सोनीपत में रहने वाले दो अन्य साथी भी शामिल हैं। जो नकली रैपर छाप कर बोतलों पर चिपकाते हैं और उनमें नकली शराब भरकर असली शराब के रूप में बेचते हैं। पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...