शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

बिजली विभाग की लापरवाही से 2 मासूम झुलसे

अश्वनी उपाध्याय 

गाज़ियाबाद। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर गिर गया और 2 मासूम बच्चे मामूली रूप से झुलस गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मासूम बच्चों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे विधायक ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है। यह हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के गाँव नाहल में हुआ। ग्रामवासियों द्वारा कई बार इस संबंध में बिजली विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। परंतु बिजली विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है। ग्रामवासियों का आरोप है कि हादसा होने के बाद सूचना दी गई पर बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ओर न ही जर्जर हो चुके तारों को बदल रहे हैं। इस घटना से ग्रामवासियों में बेहद रोष व्याप्त है। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक असलम चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ बिगुल फूंक कर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया था। वहीं बिजली विभाग जर्जर हो रहे तारों को बदलने का कार्य नहीं कर रहा है और किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है। जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कि बिजली के तार टूटने की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचा गया और तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। शासन को जर्जर हो रहे तारों के बारे में लिखित में दिया गया है और जल्द ही जर्जर हो रहे तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...