बुधवार, 20 जनवरी 2021

आंदोलन: हरियाणा-पंजाब के 2 किसानों की मौत

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे दो किसानों की आज मौत हो गई है। हरियाणा के रोहतक के पाकस्मा निवासी किसान जयभगवान की देर रात मौत हो गई जबकि पंजाब का एक किसान सुबह मृत मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पंजाब के किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक रोहतक के पाकस्मा निवासी किसान जयभगवान राणा की मौत देर रात करीब ढाई बजे दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में हुई है। मंगलवार की शाम सुसाइड नोट लिखकर जहर खाने वाले पाकस्मा के किसान जयभगवान ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना हरियाणा किसान संयुक्त मोर्चा के संयोजक विकास सीसर ने इंटरनेट मीडिया पर किसानों को दी। बुधवार सुबह एचएल सिटी पुलिस चौकी के एरिया में पंजाब के पटियाला जिले के तोंगा का रहने वाला 65 वर्षीय किसान धन्ना सिंह पुत्र छज्जू सिंह मृत मिला। वह रात को अच्छी तरह खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह जगाया तो वह दम तोड़ चुका था। पता लगते ही आस पास के किसान वहां जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से शव सिविल अस्पताल भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...