बुधवार, 13 जनवरी 2021

अवैध शराब कारोबारियों पर चला चाबुक, 2 दबोचे

अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के अनुपालन में सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एस एस आई लाला राम शर्मा, क्राइम डिटैक्सन से सुनील चौधरी, अजय कुमार ने थाना क्षेत्र गंगा खादर में मुखबिर की सूचना पर छापामारी की तो चार शराब तश्कर शराब तैयार करते मौके से हिरासत में लिया। जिनके पास से 180 लीटर कच्ची शराब शराब तैयार करने में प्रयुक्त सभी उपकरण बरामद करते हुए करीब 400 लीटर नष्ट किया। पुलिस पूछताछ में चारो ने 1.देवीसरन मौहम्मदपुर रुस्तमपुर...
 2. लेखराज निवासी मौहम्मदपुर रुस्तमपुर
 3. बिजेंद्र निवासी पसवाडा
 4. धर्मसिंह निवासी बलवापुर
बताये। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान का कहना है कि अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...