अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेईई एडवांस 3 जुलाई को आयोजित की जाएं ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा लगभग 222 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता वाला सेंटर देना होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया था ट्वीट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया था कि वह 7 जनवरी को शाम 6 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को शाम 6 बजे करूंगा।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.