गुरुवार, 28 जनवरी 2021

2 सालों तक 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आप पार्टी

नई दिल्ली। दिल्‍ली में सत्‍तारूढ आम आदमी पार्टी अब अपने विस्‍तार की रणनीतियों में लगी और इसी के तहत पार्टी ने अगले दो वर्षों में छह राज्‍यों में चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आम आदमी पार्टी पहले ही उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है, जिसके बाद इन राज्‍यों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी नेताओं के साथ आप नेताओं की जुबानी जंग भी पिछले दिनों देखने को मिली थी। पार्टी ने अब छह राज्‍यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह मत्‍वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के अतिरिक्‍त गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात का नाम भी शामिल किया। आप की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में उन्‍होंने कहा कि पार्टी अगले दो वर्षों में इन राज्‍यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिलचस्‍प यह है कि जिन छह राज्‍यों में आप के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है, उनमें से 5 में बीजेपी सत्‍तारूढ़ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...