हिमाचल प्रदेश के इन दो जिला में 22 साल की युवतियां बनी पंचायत प्रधान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिते दिन रविवार को प्रथम चरण के चुनाव सपंन्न हुए है। जिनमें पूरे प्रदेश में 1227 पंचायतों में चुनाव करवाए गए। इन चुनावों में दो 22 साल की युवतियां प्रधान बनी हैं। इनमें राजधानी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली अवंतिका चौहान लोअरकोटी पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनी गई है। अंवतिका ने बीकॉम की पढ़ाई की है।
वहीं, दूसरी तरफ जिला बिलासपुर की साई खरसी पंचायत से जागृति प्रधान पद के लिए चुनी गई है। इनकी उम्र महज 22 साल है। गांव वासी दोनों युवा नेत्रियों को इस जीत पर बधाई दे रहे हैं। दोनों युवतीयों के प्रधान चुने जाने पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं उक्त पंचायतों में लोगों द्वारा दानों युवतीयों को बधाई का संदेश दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.