बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके के 60 फीट रोड के पास अतीक अहमद गैंग से जुड़े आसिफ उर्फ दुर्रानी के अवैध रूप से निर्माण पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके के 60 फीट रोड के पास ही लगभग 4 करोड़ की लागत से प्लॉट एरिया लगभग 400 वर्ग गज में बने अवैध आवास और दुकान निर्माण को चार जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज करने की करवाई चल रही है। अपराधियों माफियाओं के अवैध समराज्य पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। ऑपरेशन आफ थे, नाश्ते नाबूत के इस कड़ी में
शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण आसिफ उर्फ दुर्गानी के इस आवास को जमींदोज करने की कार्रवाई कर रही है। धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्यों में से एक आसिफ उर्फ दुर्गानी के इस आलीशान मकान दो जमींदोज कर दिया गया है। बात की जाए आसिफ उर्फ दुर्गानी की को दुर्गानी धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है और प्रयागराज के अलग-अलग थानों में लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से आसीफ उर्फ दुर्गानी अतीक अहमद गैंग के लिए काम करता रहा है। विकास प्राधिकरण की माने तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए इस आलीशान भवन का निर्माण कराया गया था जिसे विधिक कार्रवाई करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। अब तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण कुल 47 अवैध साम्राज्य को जमींदोज कर चुका है और आज यह 48वी कार्रवाई करते हुए आसिफ उर्फ दुर्गानी के अबैध साम्राज्य को को गिराया जा रहा है।पीडीए अधिकारीयो के मुताबिक यह राज्य सरकार का नीतिगत फैसला है। सभी अपराधियों के साम्राज्य पर कार्रवाई करने का उसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है माना जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में माफिया हिस्ट्रीशीटर सहित कई अपराधियों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की और भी करवाई जारी रहेगी। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। पहले चरण में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद और उसके गिरोह के 2 दर्जन से अधिक सदस्यों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद दूसरे अपराधियों के अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया है। जिसमें भदोही के ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ,हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा ,छोटा राजन गिरोह के शूटर बच्चा पासी ,राजेश यादव इसके अलावा गणेश यादव ,अशोक यादव सहित कई अन्य अपराधियों के खिलाफ अवैध निर्माण पर भी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.