सोमवार, 11 जनवरी 2021

डीएम ने देखी कोविड-19 कंट्रोल रूम की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। जनपद में हुए कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन टैस्ट की व्यवस्थाओें का जायजा ले रही डीएम सेल्वा कुमारी जे अचानक कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंटोल रूम का निरीक्षण करने पहुंची और कंट्रोल रूम कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सोमवार को जनपद में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन टैस्ट किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर की गई ड्राई रन टैस्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निदा-निर्देश दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कलेक्ट्रेट में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक्क निरीक्षण करने जा पहुंची। उन्होने कंट्रोल रूम में काम कर रही कोविड-19 के डॉक्टरों की टीम व कर्मचारियों को आवयक दिशा निर्देश देते हुए पूछा कि मरीजों से बात करने में उन्हे किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कोविड-19 कंट्रोल रूम में काम कर रहे डॉक्टरों व कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...