गुरुवार, 28 जनवरी 2021

हापुड़ः 15 सैंटरो पर 1875 कर्मियों को वैक्सीन

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही हैं।कोरोना वैक्सीन जनपद में गुरुवार को विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी डॉक्टर शेली गौतम की देखरेख में लगाई जा रही है वैक्सीनेशन। जिला अस्पताल पर गुरुवार को 250 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी वैक्सीनेशन तथा जनपद में कुल 1875 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीनेशन। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल पर दो सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 250 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में अन्य क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनपद में गुरुवार को टोटल 1875 को लगाई जानी है। कोरोना वैक्सीन 15 सेंटर पर लगाई जाएंगी इस अवसर पर जिला अस्पताल में डॉक्टर प्रदीप मित्तल डॉ महेश डॉक्टर शैली गौतम, डॉ हरित रामनिवास, डॉक्टर डीपी पालीवाल,डॉक्टर अमित त्यागी, डॉक्टर पंकज सचान, डॉक्टर नीरज मलिक, डॉक्टर नीरज चौधरी, डॉक्टर भारतेंदु ,गौरव, भूषण शर्मा, जितेंद्र ,दीपक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...