शनिवार, 9 जनवरी 2021

भारत: 18,222 नए मामले, 19,253 ठीक हुए

भारत में कोरोना के 18,222 नए मामले, 19,253 लोग हुए ठीक, देखें मौतों का आंकड़ा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर देश की धड़कन भी तेज कर दी है। भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन के 82 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरास के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 31 हजार 639 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण के 18,222 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 228 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56 हजार 651 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 24 हजार 190 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 50 हजार 789 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,16,951 कोरोना जांच की गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,693 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,61,975 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 73 मरीजों की जान चली जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 49,970 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 2890 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 18,58,999 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 51,838 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 68,716 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अबतक 1,32,67,917 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...