शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

छापे में मिली 150 करोड़ रूपये की अघोषित आय

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कारोबारी समूह पर पड़े आयकर छापे में अब तक डेढ़ सौ करोड़ की अघोषित आय सामने आई है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते चार दिनों से कार्रवाई जारी हैं। कारोबारी के एक दर्जन ठिकानों से मिले वित्तीय लेन-दिन के दस्तावेजों को खंगला जा रहा हैं। इन दस्तावेजों में 250 से ज्यादा लोगों के अघोषित वित्तीय व्यवहार का ब्यौरा सामने आया हैं, जिन्हें समन जारी कर विभाग पूछताछ के लिए तलब कर सकता हैं। समूह के निदेशक और अन्य संबंधियों के 100 से ज्यादा बैंक खाते, 12 बैंक लॉकर, कम्प्यूटर डेटा मिले हैं,जिसमें एक करोड़ से ज्यादा नगदी, 25 लाख के आभूषण, जमीनों में निवेश के दस्तावेज प्रमुख हैं। अब तक आयकर विभाग को डेढ़ करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय के प्रमाण मिले हैं। आयकर विभाग ने भारी मात्रा में कर अपवंचन सामने आने के आसार को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की व्यापकता से अवगत करवा दिया हैं। कार्रवाई की जद में आया समूह का मुख्य कारोबार रियल स्टेट का हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...