शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

पीड़ित परिवार को 10 लाख का चेक देने पहुंचे विधायक

मुरादनगर। क्षेत्रीय विधायक अजित पाल त्यागी ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में पीड़ित परिवारों के घर जाकर मुलाकात की और मुरादनगर आयुध निर्माणी क्षेत्र निवासी विनोद कुमार और उनकी पत्नी पूनम व पुत्रवधू कोमल को 10 -10 लाख रुपए के चेक दिए। चेक लेने के दौरान पूनम अपने पति व बेटे को याद करके भावुक हो गई। अजीत पाल त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उनको जो भी मदद संभव होगी, मुहैया करवाई जाएगी। शमशान घाट हादसे में विनोद व उनके बेटे अक्षय की मौत हो गई थी। इस अवसर पर विधायक अजीत पाल त्यागी ने दोनों महिलाओं को सांत्वना दी और सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। बता दें कि तीन जनवरी को उखलारसी में अंत्येष्टि स्थल की गैलरी छत समेत गिर गई थी। मलबे में दबने से 24 लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा प्रदेश सरकार ने की है। बुधवार को भी 14 परिवार को आर्थिक मदद दी गई थी। जो पीड़ित परिवार रह गए थे। उनके घर जाकर क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी सहायता राशि का चेक देने पहुंचे। इस मामले में अभी तक प्रशासन ने पालिका कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है। मगर अभी तक किसी भी जन प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिना जन प्रतिनिधियों के संरक्षण के भ्रष्टाचार संभव नहीं है। ठेकेदार और जिला प्रशासन दोनों ही जन प्रतिनिधियों को बचाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र वासियों की मांग है कि प्रदेश सरकार श्मशान घाट समेत मुरादनगर पालिका द्वारा किए हर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराए और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...