मंगलवार, 12 जनवरी 2021

स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग, लान्च

नई दिल्ली। कंपनी इसी सीरीज में मी 10T और मी 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर व सैमसंग HM2 सेंसर वाला 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग किया है। बतांदे कि कंपनी ने पहले ही मी 10i को लेकर ग्राहकों को बता दिया था कि यह स्मार्टफोन खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है और इसमें i का मतलब India से है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है। कम्पनी ने इस फोन को देश में पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक इन तीन कलरों में मार्किट में उतारा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...