मंगलवार, 26 जनवरी 2021

देश में 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 संक्रमित हुए

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 102 नए मरीज मिले। 3 जून के बाद पहली बार एक दिन में इतने कम केस मिले हैं। इस दौरान 15 हजार 901 लोग रिकवर हुए और 117 की मौत हो गई। वहीं, 16 मई 2020 के बाद पहली बार 24 घंटे में इतनी कम मौतें हुई हैं। इसका मतलब साफ है कि देश अब कोरोना से जंग जीत रहा है। कोरोना से अब तक 1 करोड़ 3 लाख 45 हजार 985 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 53 हजार 587 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 1 लाख 77 हजार 266 मरीज ऐसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 20 लाख 23 हजार 809 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है। जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। पिछले 12 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं। अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती करने का फैसला लिया है। राज्य और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 आइपीसी या फिर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाए। इन दोनों कानूनों के तहत दोषियों पर जुर्माना लगाने और जेल भेजने का प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...