देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 22 प्रस्ताव में चर्चा की गई एक प्रस्ताव स्थगित हुआ और 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें मुख्य रुप से उत्तराखंड खनिज और खनन भंडार निमावली में संशोधन किया गया इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष मैं आए धन का लेखा जोखा जनता के समक्ष रखा जाएगा, साथ ही कैम्पा निधि का ढांचा बनाते हुए 29 पद स्वीकृत किए गए हैं इसके अलावा स्टोन क्रेशर लगाए जाने को लेकर संशोधन करते हुए कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड राज्य शहरी परिवहन निधि नियमावली 2020 में भी संशोधन किया गया।
22 प्रस्तावों पर चर्चा हुई हैं 1 स्थगित, 21 पर बनी सहमति
सरस्वती विद्यालय मन्दिर इंटर कॉलेज श्रीकोट .32 हेक्टेयर जमीन निशुल्क दिया हैं
कैम्पा निधि का बनाया गया ढाचा,29 पद स्वीकृत
उत्तराखण्ड राज्य शहरी परिवहन निधि निमावली 2020 में संसोधन
स्टोन क्रेसर लगाने जाने में संसोधन
उत्तराखंड खनिज अवैध खनन भण्डार नियमावली में संसोधन
नियत अवधी नियोजन कर्मकाल
आद्योगिक इकाइयों में ठेकेदारी प्रथा खत्म,
मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त राशि का रखा जायगा लेखा जोखा 154.56 CR कुल राशि प्राप्त हुई हैं 15 मार्च से अब तक
राज्य सरकार ने सोशल योजनाओं के प्रचार के लिए मीडिया की स्थापना के लिए कम्पनी से omu पर सहमति
एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना को मंजूरी 95 गांवों को कृषि के लिहाज से किया जायगा चयन
अमृतसर – कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी
जल जीवन मिशन योजना के जरिए राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपए में पेयजल आपूर्ति कनेक्शन को मंजूरी
1020 नर्सिंग पदों को भरने की अनुमति
अब फ़ैक्टरी मालिक विज्ञापन देकर सीधा श्रमिक से कर सकेगा कॉंट्रैक्ट
म्यूचूअल कॉंट्रैक्ट के चलते तीन साल पाँच साल या ज़्यादा का हो सकेगा कॉंट्रैक्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नियमावली में संशोधन
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जोड़ा गया
समूह ग की सीधी भर्ती में मिलेगा फ़ायदा
अर्बन सीलिंग भूमि जनपद देहरादून का प्रस्ताव
भूउपयोग परिवर्तन का था प्रस्ताव
लिपिकीय त्रुटि को बदलने का फ़ैसला
मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त धनराशि होगी पारदर्शी मुख्यमंत्री राहत कोष में हिसाब किताब रखने को वित्त विभाग के अधिकारी की तैनाती
15/03/220 से 25/06/2020 तक154, 56,00,000 रुपय प्राप्त।
सोशल मीडिया के प्रचार प्रासार को लेकर केंद्र के साथ MOU
राज्य में होगी सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन हब की स्थापना
उत्तराखंड विज्ञापन अनुश्रवण समिति में संशोधन
अब राज्य से नामित कोई वरिष्ठ पत्रकार हो सकेगा नियुक्त ,श्रम विभाग के अंतर्गत
चिकित्साधिकारी के NPA को लेकर फ़ैसला
आदर्श कृषि ग्राम योजना को मंज़ूरी
राज्य में सात लाख हेक्टेर कृषि भूमि पर होगा काम
ग्रामसभा स्तर पर सामूहिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
100 हेक्टेर क्षेत्रफल के क्लस्टर पर होगा काम
पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी कैबिनेट ने मंज़ूरी
95 ब्लॉक से होगी एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना की शुरुआत।
स्टोन क्रशर, हॉटमिक्स प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रशर नियमावली में बदलाव, हरिद्वार जनपद में गंगा नदी से क्रशर की दूरी, 1.5 किलोमीटर, अन्य नदियों से 1 किलोमीटर और बरसाती नदियों से 500 मीटर की दूरी पर लगाये जायेंगे।