सोमवार, 7 दिसंबर 2020

योगदान के लिए नाहटा को अवार्ड्स से नवाजा

लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड्स से ज्योतिष दिलीप नाहटा सम्मानित


ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नाहटा को अवार्ड्स से नवाजा


ब्यावर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा को ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 दिसंबर 2020 को मुंबई में आयोजित बॉलीवुड फिल्म फेस्टिबल अवार्ड्स के सम्मान समारोह में लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। मुंबई के अंधेरी स्थित मयुर हॉल में 05 दिसंबर 2020 को आयोजित बॉलीवुड फिल्म फेस्टिबल अवार्ड्स के सम्मान समारोह में भारत के एकमात्र ज्योतिषी दिलीप नाहटा को ज्योतिष में हस्तरेखा के क्षेत्र में विश्व की पहली पोर्टेबल साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन बनाने पर एवं 2011 से लेकर 2020 तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 250 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित होने पर एवं देशभर में कई जगहों पर निशुल्क कैंप देने पर बॉलीवुड फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान कृष्णा चौहान फाउंडेशन के बैनर के अंतर्गत लीजेंड दादा साहब फाल्के अवार्ड्स से नवाजा गया है। 
गौरतलब है। कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। कि मुंबई फिल्म जगत ने फिल्मी दुनिया से हटकर देश के किसी ज्योतिषी को ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड्स से नवाजा हो इस अवार्ड कार्यक्रम में मुम्बई फिल्मी जगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी। लेकिन देश में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के कारण सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इतना बड़ा अवार्ड मिलने के बावजूद भी नाहटा ने 05 दिसंबर 2020 को मुंबई में आयोजित बॉलीवुड फिल्म फेस्टिबल के इस अवार्ड कार्यक्रम में ब्यावर से मुंबई जाकर इस आयोजन में शामिल होना अनुकल नहीं समझा अत नाहटा की अनुपस्थिति में म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ने उनके नॉमिनी के तौर पर फिल्म अभिनेत्री अनु कश्यप एवं राजस्थानी फिल्म के सुपरस्टार अरविंद वाघेला को यह अवार्ड प्रदान किया एवं बॉलीवुड की इन हस्तियों ने दादा साहब फाल्के अवार्ड्स को अपने हाथों में लेकर नाहटा को मिले इस अवार्ड्स का न केवल सम्मान बढ़ाया है। अपितु पूरे ब्यावर शहर वासियों का सम्मान बढ़ाकर राजस्थान का नाम देश भर में रोशन किया है। नाहटा फिल्म अभिनेत्री अनू कश्यप एवं राजस्थानी फिल्म के सुपरस्टार अरविंद वाघेला का तह दिल से एवं हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। इसके अलावा पूर्व में कुछ महत्वपूर्ण  सम्मान एवं अवार्ड्स भी नाहटा को मिल चुके हैं। जैसे 2015 में चंडीगढ़ के राज्यपाल  कप्तान सिंह सोलंकी से सम्मान मिलना 2017 में गाजियाबाद में विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह से सम्मान मिलना , 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस पर अजमेर जिला कलेक्टर  गौरव गोयल से सम्मान मिलना , 2019 में जयपुर में राजस्थान राज्य परिवहन मंत्री  प्रताप सिंह खाचरियावास से सम्मान मिलना एवं 2020 में कुरुक्षेत्र में नास्त्रेदमस अवार्ड मिलना , अंतिम कड़ी में नाहटा ने इस अवार्ड्स को अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008  हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं उनके निमाज गांव स्थित पावन-धाम पर यानी उनके समाधि-स्थल पर समर्पित किया है।                             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...