सतीश कौशिक बना सकते हैं सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का सीक्वल, बताया नई कहानियां है
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के करियर की सबसे यादगार और शानदार फिल्म की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम तेरे नाम का आता है। जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म है। जिसकी कहानी, किरदार और गाने सब सुपरहिट हुए थे। आज भी सलमान खान के चाहने वाले उनकी इस फिल्म को काफी पसंद करते है और जब जब टीवी पर फिल्म आती है तो बड़े चाव से देखते है। अब सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
वो है कि फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया है कि उनके पास कई कहानियां है जिससे इसका सीच्ल बनाया जा सकता है। हाल ही में एक खास बातचीत में सतीश कौशिक ने बताया कि फिल्म तेरे नाम की कहानी जहां पर खत्म हुई थी उसमे सीच्ल बनाने के आसार है।
सतीश कौशिक के अनुसार उनके पास फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक नहीं कई कहानियां है। लेकिन अब तक उन्होंने इस बार में अभिनेता सलमान खान से कोई बात चीत नहीं की है।
खैर अगर हम सतीश कौशिक इस फिल्म के सीच्ल को लेकर आते है और इसमे सलमान खान का राधे वाला रोल किया तो वाकई एक बार फिर से चर्चा में जरूर आएगा। फिल्म में सलमान खान के अलावा भूमिका चावला अहम रोल में नजर आए थे। ये उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।
इसके अलावा फिल्म में सलमान खान के हेयरस्टाल को भी काफी पसंद किया गया था। उस वस्क्त लड़कों के बीच उनके इस किरदार की काफी चर्चा थी। वैसे आप क्या चाहते हैं कि सलमान की फिल्म तेरे नाम का सीच्ल बने या नहीं हमे अपने कमेंट में बता सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.