मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की संपत्ति जब्त

विजय भाटी


गौतबुद्धनगर। आपराधिक और भ्रष्ट तरीकों से एकत्र की गई सम्पत्ति के तिलिस्म को तोड़ने में लगी प्रदेश सरकार की कार्रवाई को आगे बढाते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नर आलोक सिंह ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की 25 करोड़ की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रेप के ठेके लेकर अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से खरीदी गई अंचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। दरअसल निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम माफिया सरगना सुंदर भाटी के दम पर आपराधिक रूप से विभिन्न कंपनियों में स्क्रेप के ठेके लेता है, जिससे एकत्र किये गये धन से उसने 2.9128 हेक्टयर जमीन खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रूपये बताई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सोमवार की देर शाम को उक्त 25 करोड़ की अंचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कराई।


गौरतलब है कि पिछले दिनों से चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा अनिल दुजाना गैंग और सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई की गाज गिराते हुए अब तक लगभग 69 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-364, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, दिसंबर 29, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...