बुधवार, 2 दिसंबर 2020

सिर्फ 4.99 लाख में लॉन्च की धांंसू कार

नई दिल्ली। भारत में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते आज निसान इंडिया ने भारत में निसान मैग्न्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक बेहद ही आकर्षक है। मैग्न्नाइट के माइलेज की बात करें तो 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल 18.75kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (MT) पर 20kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (CVT) पर 17.7kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा। भारत में Nissan Magnite की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रखी गई है। निसान ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्टरी कीमतों पर बाजार में उतारा है। इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक गाड़ी की बुकिंग करेंगे। इसके बाद निसान मैग्न्नाइट एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...