थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 48 घण्टे में गागोर-झिंझाना रोड पर हुई हत्या का किया सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार बरामद
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। 2 दिसंबर को प्रातः करीब 08:00 बजे एक व्यक्ति का गोली लगा शव स्कॉर्पियो गाड़ी के समीप गागोर-झिंझाना रोड किनारे ईख के खेत से बरामद, हुआ था। जिसके संबंध में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए मृतक की पहचान कराई गई। शव की पहचान राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मौहल्ला ब्राहमणान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुई, जो स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UP-19F-7907 पर ड्राइवर था। घटना के संबंध में थाना झिंझाना पर मृतक के भाई रामकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मौहल्ला ब्राहमणान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके पर पहुंची थाना झिंझाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना झिंझाना से दो टीमों के अलावा सर्विलांस और एसओजी को लगाया गया। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा उक्त घटना को कारित करने में सम्मिलित रहे तीन अभियुक्तों निरंकार पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना झिंझाना जनपद शामली दीपक उर्फ लीला पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम जिवाना थाना बिनौली जनपद बागपत रोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम ताना थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली को दिनांक 03.12.2020 को गिरफ्तार कर हत्या का 48 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का उद्देश्य एवं कारित करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुत रोहित ने पूछताछ पर बताया है कि दिनांक 01 दिसंबर की रात्रि उसने प्रदीप उर्फ टीनू पुत्र रामफल निवासी दरगाहपुर, दीपक पुत्र लीला, सचिन उर्फ जोन्टी ने स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने के इरादे से गागोर झिंझाना मील रोड पर स्कार्पियों चालक राजकूमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लूट की घटना करने के लिये स्कार्पियों गाडी लूटनी थी। हत्या के बाद निरंकार ने अपनी सैन्ट्रो गाडी से सुरक्षित जगह ले जाकर छोडा था। घटना करने के दौरान स्कार्पियों गाडी ईख के खेत में जा फसी, जिसे बाहर नही निकाल पाये थे और मौके पर ही छोड कर फरार हो गये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.