बुधवार, 9 दिसंबर 2020

शादी के अवसर पर माता का जागरण किया

वार्ड नम्बर 21 में किया गया महामाई का जागरण।
अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। लोनी स्थित राहुल गार्डन वार्ड नंबर 21 के निवासी रॉकी राज यूट्यूवर ने शादी के उपलक्ष्य में मातारानी का जागरण करा कर हिन्दुत्व की मिसाल कायम की। हिंदू परिवार में जहां शुभ काम होता है वहीं पर देवी देवताओं का नाम लेना जरूरी माना गया है। हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह कीर्तन जागरण भंडारे इत्यादि का कार्यक्रम किए जाने चाहिए।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका बताया और कहा कि लोनी की पावन भूमि पर माता रानी की परम कृपा बनी हुई है जिससे कोरोना जैसे राक्षस की भी हिम्मत लोनी की भूमि पर आने की नहीं हुई, लोनी के पूर्व से ही राक्षसों से युद्ध जीत के आए हैं और आगे भी इसी तरह विजय पाएंगे। विधायक जी ने रॉकी राज यूट्यूवर व उनके परिवार को धन्यवाद कहा कि उन्होंने सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइज के द्वारा इस तरह के सांस्कृतिक प्रोग्रामों को बढ़ावा दिया।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया जी ने कहा कि हिंदू धर्म की संस्कृति को जीवित रखने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जरूरी है जिससे हमारे बच्चे व युवाओं को अपने धर्म के प्रति ज्ञान प्राप्त हो, भारतवर्ष विश्व गुरु रहा है, आज के युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिसके लिए हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, चौधरी जी ने रॉकी राज की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर युवा रॉकी राज की तरह अपने धर्म के प्रति जागरूक हो जाए तो जल्द ही भारत विश्व गुरु बन जाएगा। चौधरी साहब के साथ पूर्व विधायक प्रत्याशी अमित प्रजापति जी, सोनू प्रजापति जी व वार्ड नंबर 5 सभासद श्रवन चंदेल जी उपस्थित रहे
जागरण के समय रॉकी राज यूट्यूवर, कमल समस्त रिश्तेदार, परिवार सदस्य, हिंदू रक्षा दल वार्ड अध्यक्ष बृजेश चौधरी, अरुण भीम, अंकुर प्रजापति (बजरंग दल हिंदुस्तान प्रदेश मंत्री), केशव पंडित (विहिप), छोटेलाल, बाबा ठाकुर, छोटा हिन्दू, रोहित पांचाल, सागर हि्दू, अनिल हिन्दू,अर्जुन पंडित, बॉर्बी हिन्दू, कपिल हिन्दू,दीपक हिन्दू, आशीष हिन्दू, गोपाल हिन्दू,बबलू प्रजापति,मुकेश भैया , जीतू पाल,सूरज ठाकुर, यादव, मोतीलाल चौरसिया (पूर्व सभासद प्रत्याशी) यादव , बजरंग दल हिंदुस्तान से नगर मंत्री अनुपम ठाकुर, राकेश प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष पवनेश ठाकुर वार्ड संयोजक राहुल व समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।                            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...