सीएम केजरीवाल ने सिंघू बाॅर्डर पर किसानों से की मुलाकात कहा, किसानों की मांग बिल्कुल जायज और हमारी पार्टी इनके साथ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघू बाॅर्डर का दाैरा किया जहां हजारों किसान नए कृषि कानूनों का लगातार 11 दिन से विराेध कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसानों से मुलाकात की और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम केजरीवाल का यह दाैरा आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ को समर्थन दिए जाने के ऐलान के एक दिन बाद हुआ है। इस दाैरे को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने व्यवस्थाओं की जांच की। हमारी पार्टी के विधायक और मंत्री यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि किसानों को कोई असुविधा न हो। हम ‘सेवादार’ की तरह काम कर रहे हैं। यहां मैं किसानों की सेवा करने के लिए एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं आया हूं। किसानों को समर्थन देना हमारी जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.