सोमवार, 7 दिसंबर 2020

सर्वोच्च खेल सम्मान लौटाना होगाः बिजेंदर

आनंद भट्टाचार्य


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानो का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस आंदोलन को राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ स्थानीय नेता और खेल, सिनेमा जगत से जुड़े हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ अब अवार्ड वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए बॉक्सर विजेंद्र सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने सरकार से खेल का सबसे बड़ा सम्मान राजीव गांधी खेल पुरस्कार वापस करने की चेतावनी भी दी।


बता दें कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले सिंह राष्ट्रीय स्तर के प्रोफेश्नल बॉक्सर हैं। उन्होंने 2008 Beijing Olympics, 2009 World Championships और 2010 Commonwealth Games में ब्रोंज मेडल व साल 2006 और 2014 Commonwealth Games में सिल्वर मेडल (सभी मिडलवेट डिविजन में) में अपने नाम किए थे। उन्हें बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए पद्म श्री, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के सम्मानों ने नवाजा जा चुका है। वही केंद्र सरकार ने उसे 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया था।                                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...