बुधवार, 9 दिसंबर 2020

सपा अधिवक्ता सभा ने विरोध मार्च किया

कृषि कानून वापिस लेने की मांग को समाजवादी अधिवक्ता सभा ने कचहरी मे निकाला विरोध मार्च


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आहृवान पर किसानो के हक़ और हुक़ूक़ की खातिर कचेहरी में सपाईयों ने जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि बिल सहित अनेक मांगों को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा के बैनर तले महामहिम रष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रिय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा गया।समाजवादी पार्टी द्वारा किसानो के आन्दोलन मे सहभागिता और किसान यात्रा के तीसरे दिन लगातार सपा का विरोध जारी रहा।ज़िला कचेहरी मे समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा से जुड़े सपाईयों ने कचेहरी परिसर मे केन्द्र व प्रदेश.सरकार के खिलाफ हमला बोला।कृषि काला कानून वापिस लेने की मांग करते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाल कर सिटी मजिस्ट्रेट को महमहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रि मांग पत्र भी सौंपा।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में अधिवक्ताओं ने किसानो को न्याय दो,किसानो के परिवार को दवाई पढ़ाई मुफ्त करो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के निर्वतमान महासचिव राकेश यादव एडवोकेट ने ६ सूत्रिय मांग पत्र पढ़ कर ज़िआधिकारी की अनुपस्थिती में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई के किसान बिल जो किसानो के हित को नुकसान पहोँचा रहा हो उसे तत्काल रद किया जाए,किसानो के उतपादन का समर्थन मूल्य उनकी लागत से डेढ़ गुना दिया जाए,किसानो को उर्वरक,खाद्ध बीज मे सब्सिडी दी जाए,किसानों को किसानी यंत्र खरीदने में कम ब्याज पर ऋण दिया जाए,प्रयागराज जनपद मे किसानो की तय्यार फसल को बिना बिचौलियों के क्रय केन्द्रों पर खरीदारी सुनिश्चित कि जाए।किसानो के उत्पादन मूल्य के साथ पढ़ाई दवाई मुफ्त की जाए।अधिवक्ताओं ने इन ६ सूत्रिय मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित कर सूचित करने का आग्रह  किया।प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाज़ी की।अधिवक्ताओ को काला कोट मे कचेहरी परिसर मे घूम घूम कर विरोध करने के दौरान पुलिस मूक दर्षक बन कर देखती रही।इस मौके पर अधिवक्ता गण सर्व श्री सै०इफ्तेखार हुसैन,राकेश यादव,किताब अली,फरीद उद्दीन,मोहम्मद सैफ,फहीम अहमद सिद्दीकी,राजमणि यादव,मो०ज़फर,भोला एडो०,सुनील यादव,दिनेश यादव,विजय कुमार बिन्द,नीरज पाल,जय भारत यादव,मो०हसीब,मशहद अली खाँ,सुरेन्द्र यादव,अनुज यादव,मुकेश यादव,छोटे लाल पाल,वीरेन्द्र पटेल,संजय पटेल,मोहम्मद अहमद,सै०मो०अस्करी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...